×

डेविड मिलर से 1 ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज की जबर्दस्त वापसी

बीपीएल में मोहम्मद सैफुद्दीन ने चटगांव विकिंग्स के खिलाफ लिए 3 विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 7, 2017 3:52 PM IST

मोहम्मद सैफुद्दीन (सौजन्य-Getty Images)
मोहम्मद सैफुद्दीन (सौजन्य-Getty Images)

अभी हाल ही में बांग्लादेशी टीम द.अफ्रीका के दौरे पर गई थी जहां उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। द.अफ्रीका ने बांग्लादेशी टीम का पूरा दौरा क्लीन स्वीप कर दिया था। टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में बांग्लादेश को करारी हार झेलनी पड़ी थी। दौरे के आखिरी टी20 मैच में तो द.अफ्रीका ने बांग्लादेश की खूब धुनाई की थी खासकर उसते मीडियम पेसर मोहम्मद सैफुद्दीन की। इस गेंदबाज ने डेविड मिलर से एक ही ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के खा लिए थे। लेकिन अब मोहम्मद सैफुद्दीन ने उस मैच को पीछे छोड़ते हुए जबर्दस्त वापसी की है।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कॉमिला विक्टोरियंस के लिए खेल रहे मोहम्मद सैफुद्दीन ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सैफुद्दीन ने चटगांव विकिंग्स के खिलाफ शानदार 3 विकेट लिए। यही नहीं सैफुद्दीन ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 24 ही रन दिए। सैफुद्दीन ने सौम्य सरकार, एनामुल हक और सुहरावदी शुवो का विकेट झटका। सैफुद्दीन की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर ही कॉमिला विक्टोरियंस ने चटगांव विकिंग्स को अच्छी शुरुआत के बावजूद सिर्फ 7 विकेट पर 143 रनों पर ही रोक दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-new-zealand-3rd-t20i-fans-pray-to-lord-ganesha-to-keep-rains-away-from-thiruvananthapuram-657956″][/link-to-post]

TRENDING NOW

चटगांव विकिंग्स को उसके विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई। रॉन्की ने सिर्फ 21 गेंदों में 40 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 38 और मुनावीरा ने 21 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि चटगांव विकिंग्स बड़ी आसानी से 170 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा लेगी लेकिन मीडियम पेसर मोहम्मद सैफुद्दीन ने उसकी राह में रोड़ा अटका दिया और 3 विकेट लेकर उसे सिर्फ 143 रनों पर रोक दिया।