×

ब्रायन लारा का मानना, भारतीय टीम दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक

भारत 12 जुलाई को डोमिनिका में अपना टेस्ट अभियान शुरू करेगा.टीम टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे और पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 10, 2023 2:16 PM IST

रोसीयू। वेस्टइंडीज के प्रदर्शन सलाहकार और पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी ‘सही दिशा’ में आगे बढ़ रहे हैं और उनमें से कुछ भारत के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने मौके का फायदा उठा कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत 12 जुलाई को डोमिनिका में अपना टेस्ट अभियान शुरू करेगा.टीम टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे और पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.

भारत शीर्ष टीमों में से एक

लारा ने कहा, ‘‘ हमें दो बहुत महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेलने हैं. इससे हमारा दो साल का चक्र (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) शुरू होगा. यह भारत के खिलाफ है और भारतीय टीम अपने घर में खेले या बाहर हर जगह दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शिविर के अनुभव से कह सकता हूं कि खिलाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. डोमिनिका में पहले मैच से बस कुछ ही दिन दूर हैं, लेकिन यह एक युवा समूह है, जिसका नेतृत्व क्रैग ब्रैथवेट कर रहे हैं.’’

भारत एक कठिन प्रतिद्वंद्वी

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रहे लारा ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी अपनी पहचान बनायेंगे. भारत एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मुझे लगता है कि हम खिलाड़ियों से इसी तरह सर्वश्रेष्ठ प्राप्त कर सकते हैं.’’ वेस्टइंडीज ने इस सीरीजके लिए बायें हाथ के दो नये बल्लेबाजों किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को अपनी टीम में शामिल किया है.

TRENDING NOW

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे 53 वर्षीय महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ यह दोनों खिलाड़ी शानदार हैं. अभी युवा हैं और उनके पास प्रथम श्रेणी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उनके खेलने की शैली और रवैये को देखते हुए मेरा मानना है कि उनके पास उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए जरूरी चीजें हैं.’’ वेस्टइंडीज पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में चार जीत और सात हार के साथ आठवें पायदान पर रहा था.