×

'दुनिया भर की क्रिकेट लीग को भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत है'

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को किसी भी देश की टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 28, 2019 10:45 PM IST

पहले सीजन के सफल आयोजन के बाद ग्लोबल टी-20 लीग अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है। इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर ब्रायन लारा को हालांकि लगता है कि दुनिया भर में जितनी भी टी-20 लीग हो रही उनमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व जरूरी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी दूसरे देश की टी-20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। लारा को लता है कि खेल की बेहतरी के लिए इसे बदलने की जरूरत है।

पढ़ें:- शाई होप के शतक, आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से विंडीज ने बनाए 421 रन

लारा ने कहा कि हर देश को अपनी नीतियां बनाने का पूरा हक है, लेकिन जीटी-20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों का होना नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करेगा। लारा ने कहा, “मैं बीसीसीआई या उसके खिलाड़ियों के प्रति आलोचनात्मक नहीं हो रहा हूं, लेकिन विश्व चाहता है कि भारत के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी यहां खेलें। इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों को और खिलाड़ियों से ज्यादा पसंद किया जाता है।”

पढ़ें:- ‘विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य हथियार होंगे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल’

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, “यह अच्छा होगा कि इन लीगों में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आएं। इससे क्रिकेट को मदद मिलेगी और मेरा काम है कि मैं स्कूल में जाकर देखूं कि हम उनकी मदद कर सकते हैं या नहीं।”

TRENDING NOW

लारा ने इस बात को कबूला कि बेशक उन्हें टेस्ट क्रिकेट पसंद हो लेकिन आज की युवाओं को खेल का सबसे छोटे प्रारूप भाता है। बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “टी-20 एक मात्र प्रारूप है। खेल बदल चुका है। मैंने टी-20 नहीं खेला। मैंने टेस्ट क्रिकेट खेला है और मैं इसका लुत्फ उठाता था, लेकिन टी-20 इकलौता ऐसा प्रारुप है जो बदलाव पैदा कर सकता है। यह खेल को बाकी देशों में ले जा सकता है।”