×

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला 26 फरवरी को होगा. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद इंग्लैंड के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 25, 2025 2:39 PM IST

Brydon Carse ruled out: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पैर की अंगुली में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में ब्रायडन कार्स टीम का हिस्सा थे. ब्रायडन कार्स की जगह रेहान अहमद को मौका दिया गया है.

ब्रायडन कार्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में प्रभाव नहीं छोड़ सके थे. उन्होंने बल्ले से आठ रन बनाए, वहीं गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 69 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया.

रेहान अहमद को किया गया शामिल

रेहान जिन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला, वह इससे पहले इंग्लैंड के लिए छह वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. वह इंग्लैंड के स्पिन विभाग में योगदान देंगे, जिसकी अगुआई आदिल राशिद कर रहे हैं, जबकि मध्यक्रम में जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन से गेंदबाजी कराई जा रही है.

TRENDING NOW

बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार (26 फरवरी) को इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला होगा. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद इंग्लैंड के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का है. इंग्लैंड को ना सिर्फ जीत की जरुरत है, बल्कि टीम को रन रेट भी बेहतर करना होगा.