×

पाकिस्तान के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं बटलर, इंग्लैंड कोच मैथ्यू मॉट ने दिए संकेत

इंग्लैंड की टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए जरूरी संकेत दिए है। उन्होंने कहा है कि अगले महीने टी20 विश्व कप के मद्देनजर इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान जोस बटलर को चोटिल होने के कारण टीम में अभी वापसी नहीं कराना चाहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 27, 2022 5:25 PM IST

लाहौर: इंग्लैंड की टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए जरूरी संकेत दिए है। उन्होंने कहा है कि अगले महीने टी20 विश्व कप के मद्देनजर इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज में, चोटिल कप्तान जोस बटलर की वापसी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेगा। बटलर को पिछले महीने द हंड्रेड के दौरान पिंडली में चोट लगी थी।

बटलर कराची में हुए चार मैचों में खेलने के लिए अभी तैयार नहीं लग रहे है, और 2-2 से सीरीज बराबर होने के बाद इस मद्देनजर बुधवार को पांचवें मुकाबले में उनके चयन पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।

हालांकि, वह ट्रेनिंग सेशन में एक्टिव रोल में दिखे हैं उन्होंने साफ किया था कि, वह इस अहम दौरे पर जाएंगे फिर चाहे वह मैच खेलने के लिए फिट हो या नहीं।

इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा, “सम्मान के साथ जोस अभी भी वापसी नहीं करेंगे। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन पर हम इस समय रिस्क ले सकते हैं, विश्व कप नजदीक है और वह अभी पूरी तरह उनकी चोट से ठीक नहीं है।”

मैथ्यू मॉट ने सूचना देते हुए कहा “वह मैच के साथ जुड़ रहे है, लेकिन हम बस कोशिश करेंगे और देखेंगे कि मैदान पर उनका शरीर किस तरह काम करता है, उनके आखिरी या आखिरी दो मैच में खेलने की संभावना बन सकती है।”

इंग्लैंड की पिछले मैच में मिली हार का मतलब था कि सीरीज अभी भी बराबरी पर है और लाहौर लेग में उनके पास जीतने का मौका है। दोनों टीम सोमवार की दोपहर को लाहौर के लिए निकल गई है और कोच ने कहा है कि अगले महीने विश्व कप की तैयारियों के लिए यह सटीक परिस्थिति है।

उन्होंने कहा, “एक बड़ी भीड़ के सामने उच्च दबाव की स्थितियों में खेलने के लिए यह सटीक माहौल था। हां हम जीतना पसंद करते, लेकिन मुझे लगता है कि आप जब विश्व कप को देखते हो तो आप अच्छी टीम के सामने मुश्किल मैच खेलना चाहते हो और यह ऐसा ही कुछ मैच था।”

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस