×

बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी कोच के चयन में भी हमारी बात सुनी जाए: कपिल देव

बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग कोच के चयन को लेकर प्रक्रिया 19 अगस्‍त को शुरू होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 17, 2019 12:57 AM IST

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख कपिल देव ने कहा कि मुख्‍य काेच नियुक्‍त किए गए रवि शास्‍त्री के सहयोगी सदस्यों के चयन में भी इस समिति की भूमिका होनी चाहिए क्योंकि ‘ऐसा नहीं होना उनके काम के साथ सही नहीं होगा’।

कपिल देप की अगुवाई वाली इस तीन सदस्यीय समिति ने शुक्रवार को रवि शास्त्री का दो और साल के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में चयन किया। सर्वोच्च न्यायालय की गठित प्रशासकों की समिति ने टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति को सहयोगी सदस्यों को चुनने का काम दिया है।

पढ़ें:- जाने, कोच बनने से पूर्व CAC को दिए अपने इंटरव्‍यू में रवि शास्‍त्री ने क्‍या कहा

सहयोगी सदस्यों के लिए साक्षात्कार 19 अगस्त को होंगे। विश्व कप 2019 के बाद कोच शास्त्री के साथ संजय बांगड़ (बल्लेबाजी कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच), आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण कोच) और प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रमण्यम को वेस्टइंडीज दौरे के लिए 45 दिनों का अनुबंध विस्तार दिया गया था। ये सभी इस चयन प्रक्रिया स्वत: शामिल होंगे।

तीन सदस्यीय सीएसी में कपिल के अलावा पूर्व भारतीय कोच अंशुमन गायकवाड़ और पूर्व महिला कप्तान शांता रंगास्वामी भी शामिल थे। कपिल से जब पूछा गया कि क्या सहयोगी सदस्यों के चयन में सीएसी की राय ली जानी चाहिए तो उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया।

पढ़ें:- क्‍या विराट के प्रभाव से शास्‍त्री फिर बने मुख्‍य कोच, कपिल देव ने दी प्रतिक्रिया..

उन्होंने कहा,‘‘ हां वहां भी हमारी राय ली जानी चाहिए। अगर आप मुझ से पूछेंगे तो हमने सहयोगी सदस्यों के चयन प्रकिया के बारे में बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। अगर हम वह काम नहीं करेंगे तो यह सही नहीं होगा।’’

विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘‘ हमने उन्हें (सीओए) कहा है कि हम उस नियुक्ति का भी हिस्सा होना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उससे संबंधित पत्र आपको बोर्ड से जारी किया जाएगा। सहयोगी सदस्यों के चयन में कोई संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। इस टीम के लिए उनकी (चयन समिति) शक्ति हमारी शक्ति है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि टीम को इसका फायदा हो।’’

पढ़ें:- टेस्‍ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम को टक्‍कर देने के लिए विंडीज टीम से जुड़े ब्रायन लारा

पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौर और प्रवीण आमरे के साथ-साथ इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट और मार्क रामप्रकाश ने बल्लेबाजी कोच के लिए आवेदन किया है।

गेंदबाजी कोच के लिए वेंकटेश प्रसाद, डेरेन गॉ और सुनील जोशी ने आवेदन किया है लेकिन इसकी प्रबल संभावना है कि भरत अरुण फिर से गेंदबाजी कोच बने।

क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर खेल को सबसे अच्छे क्षेत्ररक्षकों में से एक दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स से कड़ी टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के मापदंड के अनुसार, तीनों को कम से कम 10 टेस्ट या 25 वनडेे मैच का अनुभव होना चाहिए और उनकी आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।