×

स्‍टीवन स्मिथ के ऑलराउंड प्रदर्शन से बारबाडोस ट्राइडेंट्स को मिली जीत

मौजूदा कैरेबियन प्रीमियर लीग में स्मिथ 3 मैचों में 132 रन बना चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - August 23, 2018 1:06 PM IST

मौजूदा समय के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीवन स्मिथ  इस समय वेस्‍टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 टी-20 टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। स्मिथ इस लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से खेल रहे हैं।

बॉल टैंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) की ओर से एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ सीपीएल के मौजूदा सीजन में अपने रंग में दिखाई दे रहे हैं। उन्‍होंने सीपीएल के 14 वें मुकाबले में जमैका तालावास के खिलाफ पहले अर्धशतकीय पारी खेली उसके बाद 2 अहम विकेट लेकर अपनी टीम को 2 रन से रोमांचक जीत दिलाई।

इस मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। स्‍टीवन स्मिथ ने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 63 रन बनाए। शाई होप  ने 43 रन की पारी खेली। जमैका की ओर से ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए।

मौजूदा सीपीएल के 3 मैचों में स्मिथ 132 रन बना चुके हैं।

154 रन पर सिमटी जमैका तालावास

TRENDING NOW

157 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जमैका तालावास की टीम 3 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और मुकाबला 2 रन से गंवा बैठी। कप्‍तान आंद्रे रसेल  की जमैका तालावास टीम की ओर से जॉन्‍सन चार्ल्‍स ने 42 जबकि फिलिप ने 36 रन बनाए। रॉस टेलर 26 जबकि डेविड मिलर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। बारबाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीवन स्मिथ ने 2 विकेट लिए। पाकिस्‍तान की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्‍मद इरफान ने एक विकेट लिया।