×

Champions Trophy 2025: PCB ने दिखाई दरियादिली, इन दो मैचों के लिए फैंस को पैसे करेगी वापस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए दो रद्द हुए मैचों के लिए फैंस के पैसे वापस करने का फैसला किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 1, 2025 10:35 PM IST

PCB Will Return Money to Fans: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 3 मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं. इन तीन में तो दो मुकाबले ऐसे रहे जिसमें एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका. अब पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी में बिना गेंद हुए रद्द हुए मुकाबले पर बड़ा फैसला किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दरियादिली दिखाते हुए उन सभी फैंस को पैसा वापस करने का फैसला किया है. जो इन दो मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे लेकिन बारिश की वजह से रोमांचक जंग नहीं देख पाए.

पीसीबी ने पैसा रिफंड करने का किया फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को रावलपिंडी में बारिश के कारण रद्द हुए दो चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए टिकट की पूरी राशि वापस करने की घोषणा की. बारिश के कारण 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच और 27 फरवरी को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी टिकट वापसी नीति के अनुसार अगर टॉस से पहले मैच रद्द कर दिया जाता है तो टिकट धारक पूरा पैसा वापस पाने के पात्र हैं. पीसीबी ने एक बयान में कहा कि सभी टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे. इसमें कहा गया कि ‘हॉस्पिटैलिटी टिकट’ (बॉक्स और पीसीबी गैलरी) के टिकट धारक रिफंड के पात्र नहीं होंगे.

TRENDING NOW

यहां जाकर फैंस को लेना होगा रिफंड

पात्र टिकट धारक 10 मार्च से 14 मार्च के बीच चुनिंदा टीसीएस आउटलेट पर अपना रिफंड वापस ले सकते हैं. रिफंड की प्रक्रिया के लिए टिकट धारकों को खरीद के प्रमाण के रूप में एक मूल टिकट पेश करना होगा जो फटा हुआ नहीं हो और व्यक्तिगत रूप से टीसीएस आउटलेट पर जाना होगा क्योंकि किसी और की ओर से रिफंड का दावा नहीं किया जा सकता है.