×

महानतम क्रिकेटर Viv Richards ने Chris Gayle को लताड़ा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

वेस्टइंडीज के लेजेंड क्रिकेटर सर विवियन रिचडर्स (Viv Richards) ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस (Curtly Ambrose) पर आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई है. एंब्रोस ने हाल ही में कहा था कि गेल आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक पसंद नहीं थे. इसके बाद गेल ने...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 15, 2021 3:49 PM IST

वेस्टइंडीज के लेजेंड क्रिकेटर सर विवियन रिचडर्स (Viv Richards) ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस (Curtly Ambrose) पर आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई है. एंब्रोस ने हाल ही में कहा था कि गेल आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक पसंद नहीं थे. इसके बाद गेल ने कहा था कि वह एंब्रोस का सम्मान नहीं करते हैं.

एंब्रोस ने एक रेडियो शो में कहा था, “मेरे लिए शुरूआत से गेल ऑटोमेटिक पसंद नहीं थे. अगर आप पिछले 18 महीने में उनकी पारियां देखें तो उन्होंने ना सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए बल्कि अन्य टी20 फ्रेंचाइजी के लिए भी संघर्ष किया है. कुछ घरेलू सीरीज में भी उन्होंने रन नहीं बनाए.”

इस बात पर गुस्सा हुए गेल ने पलटवार करते हुए कहा था, “जब मैं टीम से जुड़ा था तो मैं एंब्रोस की ओर देखता था. लेकिन अब मैं दिल से कह रहा हूं कि जब से एंब्रोस रिटायर हुए हैं,वह गेल के खिलाफ हो गए हैं. ऐसी नकारात्मक बातें वह प्रेस के सामने कर रहे हैं, मुझे नहीं पता शायद वह सुर्खिया बटोरना चाह रहे हैं. मैं आपसे निजी तौर पर कहना चाहता हूं कि गेल जो यूनिवर्स बॉस हैं, वह एंब्रोस का सम्मान नहीं करते.”

TRENDING NOW

इस पर रिचडर्स ने कहा, “सर एंब्रोस ने बोलने का हक प्राप्त किया है. गेल को उन्हें निशाने पर लेने बजाए अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहिए.” द डेली ओबर्सवर स्पोटर्स को दिए साक्षात्कार में रिचडर्स ने कहा, “यह एंब्रोस की अपनी राय है जो वह रख सकते हैं. उन्होंने उच्च स्तर पर वैसी ही उपलब्धि हासिल की है जैसी गेल ने की है. जब आप ऐसी कोई बातें सुने तो वो ऐसे व्यक्ति की तरफ से आती हैं जो उस खेल में अपने विभाग का लेजेंड है जिसका प्रतिनिधित्व हम सभी ने किया है. आपको इनका सम्मान करना चाहिए.”