×

VIDEO: क्रिस मार्टिन निकले जसप्रीत बुमराह के फैन, स्टार गेंदबाज के लिए गाया खास गाना

कोल्डप्ले के अहमदाबाद में हुए कॉन्सर्ट में जसप्रीत बुमराह पहुंचे. इस मौके पर क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए खास गाना गाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 26, 2025 11:27 PM IST

Jasprit Bumrah With Chris Martin: रविवार 26 जनवरी के मौके पर भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्ड का भारत में अंतिम कॉन्सर्ट हुआ. कोल्डप्ले के मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन इसमें अपने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीततने नजर आए.

वहीं कोल्डप्ले के इस आखिरी कॉन्सर्ट को और भी स्पेशल बनाने के लिए भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी स्टेडियम पहुंचे. जसप्रीत बुमराह को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देख फैंस खुशी से पागल हो गए. चौंकने वाले बात यह रही कि क्रिस मार्टिन भी जसप्रीत बुमराह के फैन निकले और उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर खास सॉन्ग डेडिकेट भी किया.

बुमराह ने कहा यह बहुत खास अनुभव

जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस खास अनुभव को साझा किया. उन्होंने क्रिस मार्टिन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में शामिल होना एक अविश्वसनीय अनुभव था, और क्रिस मार्टिन से मिलना इसे और भी खास बना गया.” इस पोस्ट के बाद, बुमराह के प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई संदेश भेजे और उनकी खुशी में शामिल हुए.

क्रिस मार्टिन ने भी कॉन्सर्ट के दौरान बुमराह की उपस्थिति का जिक्र किया. उन्होंने मंच से कहा, “आज हमारे साथ एक विशेष अतिथि हैं, जसप्रीत बुमराह.” इस घोषणा के बाद, दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ बुमराह का स्वागत किया. यह क्षण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और कई प्रशंसकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

जसप्रीत बुमराह, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं, का संगीत के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने पहले भी कई बार अपने पसंदीदा संगीतकारों और बैंड्स के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की है. कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में उनकी उपस्थिति और क्रिस मार्टिन के साथ उनकी मुलाकात ने उनके संगीत प्रेम को और भी उजागर किया है.

TRENDING NOW

बुमराह जल्द करेंगे टीम में वापसी

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट से परेशान हैं और वापसी के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. फैंस बुमराह की मैदान पर वापसी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.