×

आर्थर को उम्मीद, जल्द पाकिस्तान का दौरा करेंगी अंतरराष्ट्रीय टीमें

साल 2009 में हुए हमले के बाद से किसी बड़ी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस बीच पाकिस्तान अपने घरेलू मैचों का आयोजन यूएई में करता रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 26, 2018 2:42 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर को उम्मीद है कि अब पाकिस्तान में भी दूसरी टीमें क्रिकेट सीरीज के लिए आएंगी। श्रीलंका की टीम बस पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के नौ साल बीतने के बाद आर्थर ने उम्मीद जताई कि दुनिया की टॉप टीमें जल्द ही वहां का दौरा करेंगी।

साल 2009 में हुए हमले के बाद से किसी बड़ी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस बीच पाकिस्तान अपने घरेलू मैचों का आयोजन यूएई में करता रहा है। आर्थर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि हम काफी करीब (टेस्ट टीमों के पाकिस्तान दौरे के) हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्थानीय लोगों का क्रिकेट देखने को लेकर जज्बा और रोमांचक बेहतरीन है। हमारे खिलाड़ियों का

प्रशंसकों और अपने परिवार के सामने स्वदेश में खेलना बेजोड़ था।’’

आर्थर ने कहा, ‘‘कुछ दौरे हुए हैं- विश्व एकादश, श्रीलंका और अब वेस्टइंडीज। उम्मीद करते हैं कि इससे पाकिस्तान में और अधिक क्रिकेट के दरवाजे खुलेंगे।’’

TRENDING NOW