×

कोच पद से छुट्टी होने के बाद मिकी आर्थर ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा..

विश्‍व कप 2019 में पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने कोच मिकी आर्थर और उनके सहयोगी स्‍टाफ का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 7, 2019 6:50 PM IST

पाकिस्तान के कोच पद से हटाये गये मिकी आर्थर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के इस फैसले से वह ‘निराश और आहत’ हैं। आर्थर ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। पाकिस्तान विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था।

पढ़ें:- श्रीलंका की टेस्‍ट टीम का ऐलान, पूर्व कप्‍तान की वापसी, करुणारत्‍ने करेंगे…

इस दक्षिण अफ्रीकी ने एएफपी से कहा, ‘‘मैं बेहद निराश और आहत हूं। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये अपनी तरफ से हर तरह से प्रयास किये।’’

पढ़ें:- रिषभ पंत ने बताया आखिर क्‍यों हो गए थे वो हताश और निराश

TRENDING NOW

आर्थर का कार्यकाल पिछले महीने विश्व कप में समाप्त हो गया था और उन्होंने इसे दो साल बढ़ाने का आग्रह किया था। लेकिन पीसीबी ने आर्थर और उनके सहयोगी सहायक कोच ग्रांट फ्लावर और अजहर महमूद को हटाने का फैसला किया।