×

केंट के बल्लेबाज ने लगाया तिहरा शतक, 175 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा!

नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ सीन डिक्सन ने 318 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - July 5, 2017 7:43 PM IST

सीन डिक्सन © Getty Images
सीन डिक्सन © Getty Images

क्रिकेट में कहावत है रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और इस कहावत को केंट के बल्लेबाज सीन डिक्सन ने सच कर दिखाया। सीन डिक्सन ने नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ तिहरा शतक तो जड़ा ही साथ में उन्होंने जो डेनली के साथ 383 रन की साझेदारी भी की। ये साझेदारी 175 साल पुराने  काउंटी इतिहास की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

आपको बता दें सीन डिक्सन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद केंट की तरफ से तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 318 रन की मैराथन पारी खेलने के बावजूद वो केंट के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड से 14 रन पीछे रह गए। 1934 में बिल एशडाउन ने एसेक्स के खिलाफ केंट के लिए सबसे लंबी पारी खेली थी उन्होंने 332 रन बनाए थे।

अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जो डेनली के साथ 382 रन जोड़े। इन दोनों की साझेदारी के दम पर केंट ने नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ 7 विकेट पर 701 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये केंट के क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। 25 साल के सीन डिक्सन ने 318 रन बनाने के लिए 408 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 31 चौके और 3 छक्के जड़े। इस विशाल स्कोर में डिक्सन के 318 रनों के अलावा जो डेनली का भी अहम योगदान रहा। डेनली ने 226 गेंदों में 182 रनों की पारी खेली जिस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 15 चौके जड़े। ये भी पढ़ें-महिला वर्ल्ड कप: कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा ने बना डाले ये रिकॉर्ड

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डिक्सन अब तक 35 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 1680 रन बना चुके हैं और 318 रनों की इस विशाल पारी से पहले वो नाबाद 207 रनों की शानदार पारी भी खेल चुके हैं। उनके नाम दो शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।