×

COVID-19 : BCCI ने कोरोनावायरस से छिड़ी जंग में 51 करोड़ रुपये दिया दान

इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 29, 2020 2:35 PM IST

भारत की सबसे अमीर खेल संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान में दिये।

मियांदाद ने PSL स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को देने की स्वतंत्र जांच की मांग की

इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जिससे दुनिया भर में करीब 25,000 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1000 के करीब लोग इससे संक्रमित हैं।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली, मानद सचिव जय शाह और अन्य अधिकारियों ने शनिवार को मान्यता प्राप्त संघों के साथ मिलकर देश की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में 51 करोड़ रूपये दान देने की घोषणा की।’

ईडन गार्डन्‍स के क्‍यूरेटर ने कोरोनावायरस से जंग के लिए दी एक महीने की तनख्‍वाह

TRENDING NOW

इससे पहले टीम इंडिया से दरकिनार किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और अजिंक्य रहाणे भी मदद को आगे हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस समय दुनिया में लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं।