×

सीपीएल को बीच में छोड़ स्‍वदेश लौटे पाक ऑलराउंडर शोएब मलिक

सीपीएल के मौजूदा सीजन में मलिक ने 5 मैचों में 119 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 28, 2018 2:44 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 को बीच में ही छोड़ स्‍वदेश लौटेंगे। मलिक को सीपीएल को बीच में ही छोड़ इसलिए लौटना पड़ा है क्‍योंकि पाकिस्‍तान टीम अब आगामी एशिया कप की तैयारी करेगी जिसका वो हिस्‍सा हैं।

सीपीएल में मलिक गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेल रहे थे। इस टी-20 लीग के बाकी बचे मुकाबले में उनकी जगह क्रिस ग्रीन लेंगे। ग्रीन को गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम में पहले दक्षिण अफ्रीका के कैरन डेलपोर्ट के कवर के रूप में शामिल किया गया था। एशिया कप  का आयोजन 15 सितंबर से संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।

ग्रीन अब टूर्नामेंट के अंत तक टीम के साथ बने रहेंगे। इस वर्ष ग्रीन ने सीपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍हेांने 6.5 की इकोनोमी से 5 विकेट लिए हैं। उन्‍होंने बल्‍ले से भी प्रभावित किया है। ग्रीन ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ नाबाद 25 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

चौथे नंबर पर है अमेजन वॉरियर्स टीम

छह टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में गुयान अमेजन वॉरियर्स  की टीम चौथे नंबर पर है। गुयाना ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 मैचों में जीत मिली है। ग्रुप स्‍टेज की टॉप की चार टीमें नॉकआउट के लिए क्‍वालीफाई करेंगी। खिताबी मुकाबला 16 सितंबर को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।

मलिक ने 5 मैचों में 119 रन बनाए

TRENDING NOW

सीपीएल के मौजूदा एडिशन में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शोएब मलिक को 5 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्‍होंने 23.80 के औसत से 119 रन बनाए। इस दौरान उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर 50 रन रहा।