×

CPL 2019: कॉलिन इंग्राम ने जड़ा शानदार अर्धशतक, बारिश के चलते रद्द हुआ सैंट लूसिया-नाइट राइडर्स का मैच

त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर और सैंट लूसिया पांचवे नंबर पर बरकरार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 22, 2019 9:09 AM IST

त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सैंट लूसिया जॉक्स के बीच आयोजित हुआ कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 का 18वां लीग बारिश के चलते रद्द हो गया। डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले इस मैच में केवल 12.2 ओवर ही कराए जा सके।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए नाइट राइडर्स टीम ने सैंट लूसिया को शुरुआती झटके दिए। पारी के दूसरे ही ओवर में अली खान ने आंद्रे फ्लेचर (9) को खारे पियरे के हाथों कैच आउट कराया। पांचवें ओवर में फ्लेचर के साथी सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (6) को कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने अपने ही ओवर में कैच आउट किया।

34 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कॉलिन इंग्राम ने शानदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के इस शीर्ष क्रम बल्लेबाज ने 34 गेंदो पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।

SCA के अध्यक्ष चुने गए जयदेव शाह, हिमांशु शाह बने सचिव

इंग्राम के पारी के दौरान सैंट लूसिया टीम ने दूसरे छोर से लगातार विकेट खोए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम 17 रन बनाकर दसवें ओर में नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड के शिकार बने। इस मैच में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे रखीम कॉर्नवाल (8) 12वें ओवर में पियरे की गेंद पर अली खान के हाथों कैच आउट हुए।

TRENDING NOW

कॉर्नवाल के आउट होने के तुरंत बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मैच रोक दिया गया। कवर्स से ढके मैदान र करीबन दो घंटे तक इंतजार करने के बाद अधिकारियों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।