×

CPL 2020: ग्लेन फिलिप्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर जमैका ने सैंट किट्स टीम को हराया

जमैका तलावाह्स ने सीपीएल 2020 में सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स को हराया।

ग्लेन फिलिप्स (CPL)

विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जमैका तलावाह्स ने सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स को 37 रन से हराया।

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉवमैन पॉवेल की टीम ने सलामी बल्लेबाज फिलिप्स की 61 गेंद पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली गई 79 रन की पारी के दम पर 20 ओर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया।

पैट्रियॉट्स की ओर से कप्तान रयान इमरित ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा इमरान खान, शेल्डन कॉटरेल और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।

CPL 2020: कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी के दम पर नाइट राइडर्स ने ट्राइडेंट्स को मात दी

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैट्रियॉट्स टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, जब आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन मात्र 8 रन बनाकर फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर बोल्ड हो गए।

लिन के आउट आउट के पैट्रियॉट्स टीम ने लगातार विकेट खोए और 19.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जमैका की जीत के नायक रहे कार्लोस ब्रैथवेट जिन्होंने 3.4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी कराया। उनके अलावा एडवर्ड्स, वीरासैमी पेरमाउल और संदीप लामिछाने ने 2-2 विकेट लिए।

trending this week