×

CPL 2020 : लो स्कोरिंग मैच में सेंट लूसिया जॉक्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 3 रन से हराया

बारबाडोस के सामने छोटा लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स के 42 गेंदों पर 39 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 89 रन ही बना पाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 31, 2020 1:33 PM IST

सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने अपने कम स्कोर का सफलतापूर्व बचाव करके बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) को तीन रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। इस जीत से जॉक्स के 7 मैचों से 10 अंक हो गए हैं और वह प्वाइट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

Happy Birthday Javagal Srinath: भारत का इकलौता पेसर जिसके नाम वनडे में है विकेटों की ‘ट्रिपल’ सेंचुरी

बारबाडोस ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी टीम को 18 ओवर में 92 रन पर आउट कर दिया। सेंट लूसिया की तरफ से तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। नजीबुल्लाह जादरान ने 22, बूचर ने 18 जबकि रोस्टन चेज (Roston Chase) ने 14 रन की पारी खेली। बारबाडोस के लिए हेडन वाल्श ने तीन और रेमन रीफर ने दो विकेट लिए।

बारबाडोस के सामने छोटा लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) के 42 गेंदों पर 39 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 89 रन ही बना पाई। शाई होप 14 रन बनाकर आउट हुए वहीं एशले नर्स ने 12 रन बनाए। कोरी एंडरसन (Corey Anderson)  11 रन बनाकर आउट हुए। सेंट लूसिया की तरफ से केसरिक विलियम्स और जावेल ग्लेन ने दो-दो विकेट लिए।

बीते सीजन में हम करीब आकर हारे, मजबूत गेंदबाजी से हम इस बार IPL जीत सकते हैं: कुलदीप यादव

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में बारबाडोस को नौ रन की जरूरत थी लेकिन रोस्टन चेज ने इस ओवर में केवल पांच रन दिए।