×

तमीम इकबाल, महमूदुल्‍लाह रियाद ने CPL 2020 से पहले वापस लिया नाम

सीपीएल 2020 का आयोजन 18 सितंबर से किया जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 15, 2020 9:24 PM IST

बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और टी 20 कप्तान महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) ने इस साल होने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL ) में नहीं खेलने की बुधवार को पुष्टि की। महमूदुल्लाह रियाद ने कोरोनावायरस महामारी का हवाला देते हुए लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। वह 2017 में सीपीएल की टीम जमैका तालावाज का हिस्सा थे।

विंडीज की जीत के नायक ब्‍लैकवुड का बड़ा बयान, बेन स्‍टोक्‍स बार-बार कर रहे थे छींटाकशी, मैंने उन्‍हें…

क्रिकइंफो ने महमूदुल्लाह रियाद के हवाले से कहा, ” मैं एक टीम के साथ करार करने के बेहद करीब था। लेकिन मेरा परिवार मेरी प्रमुख चिंता है और वे भी इस समय मेरी यात्रा को लेकर चिंतित हैं। मैं पहले भी सीपीएल में खेल चुका हूं और मैंने हमेशा यहां के अनुभव का आनंद लिया है।”

आकाश चोपड़ा ने गिनाई विराट-RCB के बीच गलतफहमियां, बोले- विराट के प्रभाव से तो…

दूसरी तरफ, तमीम 2013 में सेंट लूसिया के लिए खेले थे। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग के लिए खुद को उपलब्ध रखने के लिए सीपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।

तमीम ने कहा, ” एक टीम ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन हमारा घरेलू टूर्नामेंट कभी भी शुरू हो सकता है, इसलिए मैंने वहां नहीं जाने का फैसला किया।”

TRENDING NOW

सीपीएल के आठवें सीजन का आयोजन 10 अगस्त से 18 सितंबर तक दर्शकों से खाली स्टेडियम में होना है।