Advertisement

हैरी नील्सन ने जड़ा शतक, भारत के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 544 का स्कोर

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच के चौथे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन 544 पर ऑलआउट हुई।

हैरी नील्सन ने जड़ा शतक, भारत के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 544 का स्कोर
Updated: December 1, 2018 9:20 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारतीय टीम के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच के चौथे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन टीम ने 544 का स्कोर बनाया। डार्सी शॉर्ट और मैक्स ब्रायंट के शानदार शुरुआत दिलाने के बाद विकेटकीपर हैरी नील्सन के शतक की बदौलत सीए इलेवन टीम इस विशाल स्कोर तक पहुंची। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

भारतीय टीम को 358 पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सीए इलेवन टीम को डार्सी शार्ट और मैक्स ब्रायंट ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी बनाी। 19वें ओवर में अश्विन की गेंद पर बोल्ड होकर ब्रांयट (62) पवेलियन लौटे। डार्सी शॉर्ट भी 91 गेंदो पर 74 रनों की पारी खेलने के बाद 34वें ओवर में शमी का शिकार बने।

सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जेस कार्डर और कप्तान सैम वाइनमैन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शमी और उमेश ने मिलकर दोनों छोरों से आक्रमण जारी रखा और 226 के स्कोर पर पांच विकेट गिरा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हैरी नील्सन ने एरोन हार्डी के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 180 रन जोड़े।

हार्डी ने 141 गेंदो पर 86 रनों की पारी खेली और नील्सन ने 170 गेंदो पर शतक लगाया। साथ ही निचले क्रम के बल्लेबाजों डेनियल फालिंस (43), ल्यूक रॉबिन्स (38) और जैक्सन कोलमैन (36) की पारियों की मदद से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम 544 के स्कोर तक पहुंची।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement