×

AUS vs SL, 4th T20I: Josh Inglis ने खेली तूफानी पारी, क्लीन स्वीप की कगार पर श्रीलंका

AUS vs SL 4th T20I,

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 18, 2022 5:39 PM IST

Australia vs Sri Lanka, 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मेजबान टीम ने शृंखला का पहला मुकाबला 20 रन (डकवर्थ लुईस नियम) से अपने नाम किया था, जिसके बाद दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में जीत मिली. कैनबरा में खेले गए तीसरा मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. शृंखला का अंतिम मैच 20 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है, जिसमें श्रीलंका ‘क्लीन स्वीप’ से बचने उतरेगी.

पथुम निसांका ने श्रीलंका की ओर से बनाए सर्वाधिक रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने 4.3 ओवर में 35 रन जुटाए. गुणाथिलिका 17 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद कुशल मेंडिस ने 27 रन की पारी खेली, जबकि असलांका 22 रन बनाकर आउट हुए.

पाथुम निसांका ने 40 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली. इनके अलावा करुणारत्ने ने नाबाद 14 रन बनाए, लेकिन 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा ना छू सके. विपक्षी टीम की ओर से झाय रिचर्डन और केन रिचर्डसन को 2-2 सफलता हाथ लगी.

ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंदें शेष रहते दर्ज की जीत

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में महज 4 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही. टीम ने बेन मैकडरमेथ (9), कप्तान आरोन फिंच (2) और एश्टन एगर (26) के रूप में 49 के स्कोर तक 3 झटके लग चुके थे.

ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस के बीच दमदार साझेदारी

TRENDING NOW

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर ला दिया. इंगलिस ने 20 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली, जबकि मैक्सवेल ने 39 बॉल में 48 रन बनाए. मेहमान टीम की तरफ से लाहिरू कुमारा को 2, जबकि महीश थिसांका और दुष्मंथा चमीरा को 1-1 सफलता हाथ लगी.