This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Bangladesh vs Australia, 2nd T20I: बांग्लादेश की टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर दूसरी जीत, इतिहास रचने से एक कदम दूर
Bangladesh vs Australia, 2nd T20I: बांग्लादेश ने इसी सीरीज के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को टी20 इतिहास में पहली मात दी थी.
Written by India.com Staff
Last Published on - August 4, 2021 9:14 PM IST

Bangladesh vs Australia, 2nd T20I: बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 अगस्त को ढाका (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 मुकाबलों की इस शृंखला में 2-0 से लीड बना ली है. अब उसे सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए महज 1 मैच जीतने की दरकार है. दोनों टीमों के बीच अब 6,7 और 9 अगस्त को इसी मैदान पर सीरीज के शेष मैच खेले जाने हैं.
ये बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया पर दूसरी टी20 जीत रही. उसने इससे पहले सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 4 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए. अब इस शृंखला में बांग्लादेश अगर एक भी मैच जीतता है, तो वह इस टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगा.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर महज 121 रन बनाए. टीम 31 के स्कोर तक एलेक्स कैरी (11) और जोश फिलिप (10) के रूप में अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी. इसके बाद मिचेल मार्श ने मोइजेस हैनरिक्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की.
मार्श ने 30 रन की पारी खेली. उनके अलावा हैनरिक्स ने 30 रन जुटाए, लेकिन टीम को शर्मनाक स्कोर से बचा नहीं सके. विपक्षी टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 3, जबकि शॉरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट झटके.
Bangladesh lead the five-match T20I series 2-0!
Afif Hossain and Nurul Hasan share an unbeaten 56-run stand to guide their side to a five-wicket win 🙌
📝 https://t.co/1c6I7YaBu1 | #BANvAUS pic.twitter.com/BuIv9DCz2S
— ICC (@ICC) August 4, 2021
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. बंग्लादेश को 21 के स्कोर तक सौम्य सरकार (0) और मोहम्मद नईम (9) के रूप में दो बड़े झटके लग चुके थे. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और 59 के कुल योग तक 5वां विकेट खो दिया.
TRENDING NOW
यहां से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जोश भर चुका था, लेकिन अफीफ हुसैन और नुरुल हसन ने विपक्षी टीम के इरादों पर पानी फेर दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी हुई, जिसके दम पर बांग्लादेश ने 8 गेदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, एडम जांपा और एंड्रू टाई ने 1-1 विकेट निकाले.