×

England vs India, 2nd Test: Stuart Broad टेस्ट सीरीज से बाहर, इंग्लैंड को बड़ा झटका

England vs India, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 12 अगस्त से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है, जिससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 12, 2021 8:38 AM IST

England vs India, 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ब्रॉड को ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिंडली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. इंग्लैंड ने लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की दाईं पिंडली में चोट है और वह भारत के खिलाफ एलवी इंश्योरेंस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बुधवार को लंदन में उनका एमआरआई स्कैन हुआ, जिसमें चोट की पुष्टि हुई. ब्रॉड को मंगलवार दोपहर लॉर्ड्स में वार्म अप के दौरान चोट लगी.’’

कैसा रहा साकिब महमूद का प्रदर्शन: पाकिस्तानी मूल के 24 वर्षीय साकिब ने इंग्लैंड की ओर से सीमित ओवरों के 16 मैच खेले हैं जिसमें सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं. उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए हैं. साकिब के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं.

डोम बेस टीम से रिलीज: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बीच सूचित किया कि ऑफ स्पिनर डोम बेस को रिलीज कर दिया गया है और वह यॉर्कशर लौटेंगे. ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 150वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं. वह हल्की जॉगिंग करते हुए फिसल गए थे, जिससे उन्हें चोट लगी.

टीम इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव.

TRENDING NOW

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड, साकिब महमूद.