×

England vs India, 3rd Test: Ollie Robinson को लॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रास्ता देने से किया इनकार!

England vs India, 3rd Test: मेजबान इंग्लैंड 90 के स्कोर पर इंग्लैंड के 7 विकेट खो चुका था, जिसके बाद ओली रॉबिन्सन बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे इसी बीच...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 19, 2021 2:57 PM IST

England vs India, 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स (Lord’s) में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में ना सिर्फ गेंद और बल्ले से, बल्कि जुबान से भी जंग देखने को मिले. मामला यहां तक बढ़ा कि कई बार अंपायर्स को भी बीच में दखल देना पड़ा. दोनों टीमों के बीच यह तनाव महज पिच तक ही नहीं, बल्कि मैदान से बाहर भी दिखा. अंग्रेजी मीडिया में एक ऐसा दावा किया गया है, जिसने सभी को दंग कर दिया है. वहां की मीडिया के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों ने मेजबान टीम के खिलाड़ी को रास्ता देने से इनकार कर दिया था.

जी हां, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया ने मुकाबले के अंतिम दिन ऐसा किया. उस वक्त 90 के स्कोर पर इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे, जिस दौरान मेहमान टीम ने बुरा बर्ताव किया.

एक रिपोर्ट में गार्जियन अखबार ने कहा, रॉबिन्सन जब पवेलियन की सीढ़ियां उतर रहे थे तब ट्रैकसूट में भारत के कुछ खिलाड़ी मैदान पर पेय वितरित करके विपरीत दिशा में वापस आ रहे थे. रॉबिन्सन रुक जाते हैं और उनके एक तरफ हटने का इंतजार करते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी एक तरफ कदम नहीं रखते हैं. रॉबिन्सन इंतजार करते हैं. वे प्रतीक्षा करते हैं. आखिरकार वे अजीब तरह से एक-दूसरे को रगड़ते हैं. पूरी घटना मुश्किल से कुछ सेकंड तक चलती है.

TRENDING NOW

बता दें कि दोनों टीमों के बीच ट्रेंट ब्रिज में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जिसके बाद  दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के फाग एंड से उस समय तनाव बढ़ गया, जब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शॉर्ट डिलीवरी की. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. आलम ये रहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और एंडरसन के बीच जुबानी जंग चरम तक पहुंच गई थी. वहीं मुकाबले के अंतिम दिन बुमराह, शमी, कोहली समेत इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी काफी आक्रामक नजर आए.