×

IPL 2022- Ranveer Singh और Deepika Padukone भी IPLमें खरीदना चाहते हैं टीम: रिपोर्ट

बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी रणवीर सिंंह और दीपिका पादुकोण भी आईपीएल टीम खरीदने के इच्छुक हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 22, 2021 2:56 PM IST

आईपीएल में अगले सीजन 2022 से दो नई टीमें देखने को मिलेंगी. बीसीसीआई ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्दी ही दो नई टीमों के लिए नीलामी प्रक्रिया भी शुरू होगी. ऐसे में खबरों की अगर मानें तो बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी इनमें से एक टीम को खरीदने में दिलचस्सपी दिखा रहे हैं. इससे पहले ऐसी भी खबरें थीं कि फुटबॉल का नामचीन क्लब मैनचेस्ट यूनाइटेड भी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में टीम खरीदने का इच्छुक है. आईपीएल की इन दो नई टीमों की तस्वीर 25 अक्टूबर को दुबई में साफ हो जाएगी.

आईपीएल में पहले ही बॉलीवुड की दो हस्तियां मौजूद हैं. इनमें शाहरुख खान (Shah Rukh khan) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं, जबकि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पंजाब किंग्स (PBKS) की मालकिन हैं. ये दोनों आईपीएल की शुरूआत यानी साल 2008 से ही अपनी-अपनी टीमों के मालिकों में शुमार हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का खेलों से नाता काफी गहरा है. उनके पिता प्रकाश पादुकोश बैडमिंटन के जाने-माने पूर्व खिलाड़ी हरैं, जिन्होंने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है. रणवीर सिंह की अगर बात करें तो वह प्रसिद्ध बास्केटबॉल लीग (NBA) के ब्रैंड एम्बैसडर हैं इसके अलावा वह फुटबॉल में भी EPL की टीम से जुड़े हुए हैं.

TRENDING NOW

सूत्रों की मानें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड भले इस लीग में अपनी टीम लाने के लिए तैयार हो. लेकिन बीसीसीआई का फिलहाल उसे टीम देने का कोई इरादा नहीं दिखता. क्योंकि वह भारतीय निवेशकों को प्राथमिकता देना चाहता है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup 2021) मैच के अगले दिन आईपीएल की दो अन्य टीमों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी.