×

मैच विनिंग पारी खेलकर डेविड मिलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, चेन्‍नई के जबड़े से छीनी जीत

डेविड मिलर ने मैच में आठ चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 51 गेंदों पर 94 रन बनाए. गुजरात ने तीन विकेट से मैच अपने नाम किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 17, 2022 11:37 PM IST

सांसे थाम देने वाले मैच के बाद रविवार को गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर 94* (51) की धमाकेदार पारी के दम पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को तीन विकेट से मात दी. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि चेन्‍नई मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगी. गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदों पर 48 रन की दरकार थी. राशिद खान 40(21)ने 19वें ओवर में 25 रन बटोर कर मैच का रुख पलट दिया. चेन्‍नई के लिए सलामी बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि गेंदबाजों की नाकामी के चलते वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.

डेविड मिलर का बड़ा रिकॉर्ड

डेविड मिलर ने इस मैच विनिंग पारी के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया है. नंबर-5 या इससे निचले स्‍थान पर खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्‍थान पर आ गए हैं. उनसे पहले निचले क्रम पर 2017 में बेन स्‍टोक्‍स 103, 2013 में डेविड मिलर 101*, 2010 में यूसुफ पठान 100 रन बना चुके हैं.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान आखिरी ओवर के रोमांच के बाद गुजरात ने एक गेंद पहले मैं जीत लिया. इस ओवर में डेविड मिलर विकेट के पीछे लपके गए. हालांकि तीसरे अंपायर की मदद ली गई और इसे नोबॉल करार दे दिया गया.

रुतुराज की पारी गई बेकार

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रुतुराज गायकवाड़ ने आज चेन्‍नई को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्‍होंने अपनी पारी में पांच चौके और इतने ही छक्‍के जड़े और 152 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए. टीम ने पहले दो विकेट सस्‍ते में गंवा दिए थे. रॉबिन उथप्‍पा तीन और मोइन अली एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अंबाती रायडू और रुतुराज के बीच अहम साझेदारी 96 रनों की साझेदारी बनी. रायडू ने 31 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली.  शिवम दुबे 19 रन बनाकर आउट हुए. अंत में रविंद्र जडेजा ने 12 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए.

राशिद ने बदल दिया मैच का रुख

TRENDING NOW

गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी. महज 16 रन पर ही गुजरात के तीन बल्‍लेबाज आउट हो गए थे. 87 रन पर गुजरात की आधी टीम डगआउट लौट चुकी थी. राशिद और डेविड मिलर के बीच बनी 60 रन की साझेदारी ने चेन्‍नई के जबड़े से जीत को छीन लिया.