×

Ben Stokes ने टेस्ट कप्तानी में नहीं दिखाई दिलचस्पी, तो संकट में आ जाएगी England की टीम!

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को जल्द इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया जा सकता है. इयान चैपल के मुताबिक अगर स्टोक्स इस पद को ठुकराते हैं, तो इंग्लैंड मुश्किल में आ सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2022 9:27 PM IST

जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टीम का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) के मुताबिक अगर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टेस्ट कप्तान बनने में दिलचस्पी नहीं दिखाते, तो इंग्लैंड की परेशानी बढ़ सकती है. चैपल के अनुसार अगर स्टोक्स को टेस्ट कप्तान बनाया जाता है, तो वह लेग स्पिनर मैट पार्किंसन और तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की अनकैप्ड जोड़ी को टीम में जगह दे सकते हैं.

चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, “सर्वश्रेष्ठ इलेवन में केवल एक व्यवहार्य कप्तानी विकल्प है और वह है ऑलराउंडर बेन स्टोक्स. अगर वह गंभीरता से काम में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं, तो इंग्लैंड को परेशानी हो सकती है.”

चैपल ने इसके बाद बताया कि वह अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और विकेटकीपर जोस बटलर को टेस्ट कप्तानी के संभावित विकल्प के रूप में क्यों नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा, “स्टुअर्ट ब्रॉड एक बुद्धिमान अच्छी तरह से बोलने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी पर विचार नहीं करना चाहिए. वह अब उम्रदराज हो चुके हैं और उन्हें फील्डिंग करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. जोस बटलर टेस्ट विकेटकीपर नहीं है. पहले प्लेइंग इलेवन में उनका कोई स्पष्ट स्थान नहीं है.”

TRENDING NOW

चाहे इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान कोई भी हो, चैपल को लगता है कि भविष्य के कप्तान को विशेष रूप से बल्लेबाजों के संबंध में इंग्लैंड को एक समग्र इकाई के रूप में सुधारना होगा. उन्होंने बताया, “जो कोई भी कप्तान बनेगा. उनका प्रारंभिक काम खराब प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम को बेहतर बनाना होगा. यह एक कप्तान का काम है. किसी भी टीम के परिणामों में सुधार करना.”