This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ICC Test Rankings: 'टेस्ट के बादशाह' बने Ravindra Jadeja, विराट कोहली ने भी लगाई छलांग
ICC Test Rankings में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में Ravindra Jadeja ने बड़ी छलांग लगाई है. जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं विराट कोहली को भी 2 स्थान का फायदो मिला है.
Written by India.com Staff
Last Published on - March 9, 2022 3:47 PM IST

ICC Test Rankings: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नाबाद 175 रन की पारी खेलने के बाद दो पारियों में कुल 9 विकेट झटके. जडेजा को इस ऑलराउंडर प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है. यह खिलाड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है. जडेजा ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में 406 रेटिंग के साथ शीर्ष पर आ गए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा एक पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दोहरे शतक से चूकने वाले रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे चुके हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग वह 17वें स्थान पर पहुंचे हैं.
साल 2017 में पहली बार नंबर-1 बने Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा अगस्त 2017 में भी शीर्ष पर पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे, जिसके बाद जेसन होल्डर (Jason Holder) ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. साल 2019 में भी जडेजा नंबर-1 बन चुके हैं. होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे, लेकिन अब जडेजा, जेसन होल्डर को हटाकर एक बार फिर शीर्ष हरफनमौला बन गए हैं.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा. इसकी बदौलत वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए.’’
Jadeja reaches the summit 👑
Kohli, Pant move up ⬆️
Some big movements in the latest update to the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player rankings 📈
Details 👉 https://t.co/BjiD5Avxhk pic.twitter.com/U4dfnrmLmE
— ICC (@ICC) March 9, 2022
Virat Kohli को दो स्थान का फायदा
बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli) दो पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छठे स्थान पर हैं. मोहाली में 96 रन बनाने वाले रिषभ पंत (Rishabh Pant) दसवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) शीर्ष पर हैं.
टॉप-10 में ये दो भारतीय गेंदबाज
TRENDING NOW
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पैट कमिंस (Pat Cummins) टॉप पर बने हुए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरे पायदान पर मजबूत पकड़ बना रखी है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 766 रेटिंग के साथ दसवें पायदान पर मौजूद हैं.