×

IND vs AFG, Dream11 Team Prediction: इन्‍हें चुना कप्‍तान तो होगे मालामाल, विरोधी टीम के इस गेंदबाज को करें शामिल

My Dream11 Guru Prediction, Dream11 Tips, India vs Afghanistan, IND vs AFG, Dream11 Team Prediction:

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 3, 2021 12:56 PM IST

IND vs AFG, Dream11 Team Prediction, India vs Afghanistan: Fantasy League- Dream11 Guru Tips: भारत और अफगानिस्‍तान के बीच आज टी20 विश्‍व कप 2021 में अहम मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया पहले ही लगातार दो मैच हारकर बैकफुट पर है. ऐसे में आज हार का मतलब टी20 विश्‍व कप में भारत जैसी बड़ी टीम के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा होने जैसी हो जाएगी. विराट कोहली एंड कंपनी को अगर जैसे तैसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो हर हाल में आज अफगानिस्‍तान को हराना ही होगा. अफगानिस्‍तान की टीम इस वक्‍त काफी मजबूत नजर आती है. वो पहले ही तीन में से दो मुकाबले जीतकर सुपर-12 में ग्रुप-2 के प्‍वाइंट्स टेबल पर  दूसरे स्‍थान पर है. अगर अफगानिस्‍तान आज भारत को हरा देता है तो उसके लिए आगे की राह और आसान हो जाएगी.

भारत को उम्‍मीद है कि आज के मुकाबले में उसका टॉप ऑर्डर रन बनाने में योगदान देगा. फैन्‍स को रोहित शर्मा और केएल राहुल से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद है. इसके अलावा मध्‍यक्रम में हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत को भी बल्‍ले से करिशमा दिखाना होगा. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अफगानिस्‍तान के पास वर्ल्‍ड क्‍लस स्पिनर हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं. टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्‍तान की टीम और भी घातक हो जाती है.

मेरी ड्रीम11 टीम (IND vs AFG Dream11 Team Prediction) 

कप्‍तान: विराट कोहली

उपकप्‍तान: केएल राहुल

विकेटकीपर: मोहम्‍मद शाहिद

बल्‍लेबाज: रिषभ पंत, रोहित शर्मा, नजिबुल्‍लाह जादरान

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शाहिद

TRENDING NOW

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मुजीब उर रहमान, राशिद खान