×

IND vs NZ, 2nd Test Match Day 4 LIVE SCORE: जीत से 400 रन दूर न्यूजीलैंड, भारत को 5 विकेटों की जरूरत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम ने 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2021 8:19 AM IST

IND vs NZ, 2nd Test Match Day 4 LIVE SCORE:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत ने 539 रनों की बढ़त बनाकर न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया हैं। भारत ने 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को समाप्त किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए है।

भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 17 ओवर में तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। दूसरी पारी में भारत ने सात विकेट खोकर 276 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ने 26 ओवर में 106 रन देकर भारतीय टीम के चार विकेट लिए और रचिन रविंद्र ने 13 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 540 रनों की जरूरत है, जिसमें चाय तक बल्लेबाजी करने उतरी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 6 रन बनाकर अश्विन की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए।

भारतीय प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।