×

निकोलस पूरन ने पिज्जा पार्टी में फूक दिए 15 हजार ! आखिर कैसे आया इतना बड़ा बिल, जानें क्‍या है पूरा मामला

टी20 के खेल को हमेशा से ही चौके-छक्‍कों का खेल माना जाता है. यही वजह है कि वेस्‍टइंडीज के क्रिकेटर्स को आईपीएल में देखना भारतीय फैन्‍स को काफी पसंद है. आईपीएल ऑक्‍शन 2022 (IPL 2022 Auction) के दौरान भी विंडीज के क्रिकेटर्स का बोलबाला देखने को मिला. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 16, 2022 9:55 AM IST

टी20 के खेल को हमेशा से ही चौके-छक्‍कों का खेल माना जाता है. यही वजह है कि वेस्‍टइंडीज के क्रिकेटर्स को आईपीएल में देखना भारतीय फैन्‍स को काफी पसंद है. आईपीएल ऑक्‍शन 2022 (IPL 2022 Auction) के दौरान भी विंडीज के क्रिकेटर्स का बोलबाला देखने को मिला. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा. बीते सीजन तक पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) का हिस्‍सा रहे पूरन इतनी पड़ी राशि मिलने से काफी खुश हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने अपने साथी टीम-मेट्स को पिज्जा पार्टी देने के लिए 15 हजार रुपये फूंक दिए.

यहां यह सवाल उठतना लाजमी है कि भारत में मौजूद वेस्‍टइंडीज की टीम को पिज्जा खिलाने में आखिर 15 हजार रुपये कैसे लग सकते हैं. आइये हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसल, भारत के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान किसी भी क्रिकेटर को बाहर का खाना खाने की अनुमति नही है. पूरन इसके बावजूद अपने साथियों की डिमांड पर उन्‍हें पिज्जा पार्टी देने को मजबूर थे.

TRENDING NOW

यही वजह है कि निकोलस पूरन ने यह निर्णय लिया कि वो होटल में ही पीजा बनवाकर वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम को खिलाएंगे. पांच सितारा होटल में विंडीज की टीम के लिए पीजा बना और इस पीजा को बनवाने का खर्च 15 हजार रुपये आया. अच्‍छे से सेनिटाइज करने के बाद टीम को पीजा दिया गया.