This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs WI, 2nd ODI: मैं लंबे वक्त से ऐसी उम्मीद कर रहा था... सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद Prasidh Krishna ने बताई रणनीति
IND vs WI 2nd ODI, भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रन से मात दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 10, 2022 9:06 AM IST

India vs West Indies, 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर भारत की जीत में गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 9 ओवरों में महज 12 रन देकर 4 शिकार किए. इसमें 3 ओवर मेडेन भी रहे. प्रसिद्ध कृष्णा ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनमें ब्रैंडन किंग (Brandon King), डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) और केमार रोच (Kemar Roach) का नाम शामिल है. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रसिद्ध कृष्णा ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था, लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच जीता. मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिए मैं जानता था कि इसमें मेरे लिए कुछ है. मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था कि गेंद अपना काम करे. जहां तक संभव हो निरंतर रहना चाहता था. अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था.’’
प्रसिद्ध कृष्णा का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 वनडे मैचों में अब तक 15 शिकार किए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे बेस्ट रहा. प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक कुल 324 गेंदें फेंकी हैं जिसमें कुल 274 रन दिए.
Prasidh Krishna put on a clinical bowling display in the second ODI against West Indies 👏#INDvWI pic.twitter.com/RVoF6AAGtU
— ICC (@ICC) February 10, 2022
केएल राहुल-सूर्यकुमार यादव के बीच दमदार साझेदारी, भारत ने बनाए 237 रन
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए. टीम की ओर से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई. राहुल ने 49 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडेन स्मिथ ने 2-2 शिकार किए.
वेस्टइंडीज महज 193 रन पर ऑलआउट
TRENDING NOW
इसके जवाब में वेस्टइंडीज महज 193 रन पर सिमट गई. टीम के लिए शमराह ब्रूक्स ने 44 रन बनाए, जबकि अकील हुसैन ने 34 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर ने 2 शिकार किए.