This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
INDw vs NZw: न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया, पहली जीत का लगाएगी जोर
भारतीय महिला टीम 5 मैचों की सीरीज में पहले 3 मैच गंवाकर सीरीज गंवा चुकी हैं. अब बाकी बचे दो मैचों में वह अपनी हार का क्रम तोड़ने को बेकरार होगी.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 21, 2022 3:51 PM IST

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय महिला टीम (INDw vs NZw) को अभी भी अपनी पहली जीत की दरकार है. यहां मार्च में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया मेजबान देश के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, ताकि वर्ल्ड कप से पहले वह खुद को तैयार कर सके. लेकिन इस सीरीज में अभी तक उसके लिए कुछ भी सही नहीं गुजरा है. 5 मैचों की सीरीज में वह पहले 3 मैच गंवाकर सीरीज गंवा चुकी हैं, जबकि बाकी बचे दो मैचों में वह अपनी हार का क्रम तोड़ने को बेकरार होगी. इससे पहले वह यहां एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में भी हारी थी.
मंगलवार को जब कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग की कमियों को दूर करके इस दौरे में हार का क्रम तोड़ने की कोशिश करेगी.पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम की सीमित ओवरों की सीरीज में यह चौथी हार है. इससे पहले उसे साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के वर्तमान दौर में एकमात्र टी20 में यदि बल्लेबाज नहीं चले तो वनडे मैचों में गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. इससे न्यूजीलैंड की टीम ने बड़े लक्ष्य आसानी से हासिल कर दिए.
अब जबकि विश्व कप सामने है तब मिताली राज की अगुवाई वाली टीम को अगले दो मैचों में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और तेज गेंदबाज मेघना सिंह (Meghna Singh) की वापसी से टीम को मजबूती मिली है.
गेंदबाजी विभाग में केवल अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई. उन्होंने तीसरे वनडे में तीन विकेट निकालकर न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम थर्रा दिया था लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण कीवी टीम इन झटकों से उबरने में सफल रही.
मेघना की वापसी के बाद भारत अगले दो मैचों में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगा। उसने पहले तीन मैचों में पूजा वस्त्राकर, सिमरन बहादुर और रेणुका सिंह को आजमाया था.
TRENDING NOW
स्पिनरों में दीप्ति शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करके अभी तक सात विकेट लिए हैं. लेकिन पूनम यादव (Poonam Yadav) और राजेश्वरी गायकवाड़ को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है.