×

India vs England 1st Test: Joe Root के शतक पर दोस्‍त बेन स्‍टोक्‍स की तरफ से आया खास संदेश, बोले- उतरा-चढ़ाव के बीच...

India vs England 1st Test: बेन स्‍टोक्‍स मानसिक रूम से स्‍वस्‍थ होने के लिए क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक पर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 8, 2021 7:57 AM IST

Ben Stokes Special Message for Joe Root after Century in Nottingham Test: इंग्‍लैंड की टीम के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत के खिलाफ जो रूट की शतकीय पारी की तारीफ अपने ही अंदाज में की. रूट ने मैच में शतक जड़ इंग्लिश टीम को मुश्किलों से निकाल एक सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया.

बेन स्‍टोक्‍स मानसिक स्‍वास्‍थ को सही करने के लिए फिलहाल अनिश्चित काल के लिए ब्रेक पर हैं. अभी यह तय नहीं है कि स्‍टोक्‍स साल के अंत में यूएई में होने वाले टी20 विश्‍व में भी खेलेंगे या नहीं. स्‍टोक्‍स के इस बोल्‍ड स्‍टेप का बीते दिनों जो रूट ने स्‍वागत करते हुए कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरा दोस्‍त स्‍वस्‍थ रहे.

जो रूट की सेंचुरी पर भला स्‍टोक्‍स कहां पीछे रहने वाले थे. इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से जो रूट के शतक के वो खास पलों को वीडियो के माध्‍यम से फैन्‍स तक पहुंचा. इस वीडियो में रूट शतक के लिए चौका लगाने के बाद खुशी से उछलते हुए नजर आ रहे हैं. बेन स्‍टोक्‍स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट में लिखा, “मॉय मैन…थ्रू थिक एंड थिन”

TRENDING NOW

बेन स्‍टोक्‍स ये बताना चाह रहे हैं कि रूट ने हर उतार छाड़व में उनका साथ दिया है. मैच की बात की जाए तो भारत को इंग्‍लैंड की तरफ से जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्‍य मिला है. चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना‍ लिए हैं. आखिरी दिन अगर मौसम ने खलल नहीं डाला तो भारत इस लक्ष्‍य को बिना किसी परेशानी के बना सकता है. हालांकि हल्‍की बारिश और तेज हवाएं विराट एंड कंपनी का समीकरण बिगाड़ सकती हैं क्‍योंकि ऐसे मौसम में जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड बेहद घातक साबित हो सकते हैं.