×

LIVE Score and Updates India vs England 3rd Test Day 3: क्या भारत पलटेगा मैच का पासा, तीसरे दिन यानी आज खुलासा

LIVE Score and Updates India vs England 3rd Test Day 3: अगर आज भारतीय बल्लेबाज कोई करिश्मा दिखाएं तो इस मैच में भारत की वापसी का मौका बन सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 27, 2021 2:39 PM IST

LIVE Score and Updates India vs England 3rd Test Day 3: लीड्स टेस्ट में 2 दिन का खेल खत्म होने के बाद बुरी तरह पिछड़ चुकी भारतीय टीम तीसरे दिन अपनी वापसी का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट गंवाकर 423 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी के आधार पर भारत से 345 रन आगे है.

भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बाकी 2 विकेट जल्दी-जल्दी आउट करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने एक बार फिर यहां शानदार शतक जमाया. रूट का यह लगातार तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने नॉटिंघम और लॉर्ड्स में भी लाजवाब सेंचरियां जमाई थीं.

इसके बाद भारत टीम चाहेगी कि उसके बल्लेबाज अपनी दूसरी पारी में यहां बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर रनों का अंबार खड़ा कर दें, जिससे इस मैच में अपनी हार को टाला जा सके. वैसे लीड्स की यह बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जा रही है.

TRENDING NOW

गुरुवार का खेल खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस पिच पर अपनी राय रखी थी. शमी ने कहा था कि पिच धीमी है और बल्लेबाजी के लिए आसान है. ऐसे में टीम इंडिया अपने बल्लेबाजों से इसका लाभ उठाने की पूरी उम्मीद करेगी.