×

Star Sports के नए 'मौका-मौका' विज्ञापन में पाकिस्‍तान बना 'जीरो' का आविष्‍कारक, देखें मजेदार Video

Star Sports का भारत-पाकिस्‍तान को लेकर नया विज्ञापन दो बच्‍चों पर फिलमाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 24, 2021 5:12 PM IST

India vs Pakistan T20 World Cup 2021: टी20 विश्‍व कप 2021 में भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर जितनी दिलचस्‍पी फैन्‍स के बीच है. उतना ही तड़का इसमें स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के विज्ञापन लगा रहे हैं. भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान लंबे समय से मौका-मौका टैग लाइन से विज्ञापन चलाए जाते रहे हैं. मैच से ठीक एक दिन पहले इस कड़ी में स्‍टार स्‍पोर्ट्स की तरफ से एक दम नया विज्ञापन चलाया गया है जो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

भारत-पाकिस्‍तान मैच के ताजा विज्ञापन में स्‍कूल में दो बच्‍चो को दिखाया गया है. लड़की भारत से है जबकि लड़का पाकिस्‍तान का रहने वाला है. दोनों एक ही स्‍कूल में पड़ते हैं. इस दौरान भारतीय लड़की लड़के से कहती है कि तुम्‍हारे अब्बू के दिए जीरो से गणित कितना आसान हो गया है. फिर बच्‍चा अपने पिता से कहता है कि जीरो के आविष्‍कारक अप हो क्‍या ?

India vs Pakistan T20 World Cup 2021: बच्‍ची फिर अपने दोस्‍त के पिता को कहती है कि अंकल हर मौके पर इतने जीरो लाओगे तो ये ही कहा जाएगा. बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान की टीमें टी20 विश्‍व कप में कुल पांच बार आमने-सामने आई हैं. हर बार पाकिस्‍तान को मात झेलनी पड़ी है. भारत के खिलाफ उनका जीत का नंबर जीरो ही है.

TRENDING NOW

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना है. अब देखना होगा कि पाकिस्‍तान की टीम इस जीरो के नंबर में कुछ सुधार कर पाती है या फिर विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम टी20 विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ अपनी छठी जीत दर्ज करती है.