×

2nd T20I: 1,4,4,4,4,4 शेफाली वर्मा पिछले मैच हुई थी शूून्‍य पर आउट, आज कैथरीन ब्रंट से इस तरह लिया बदला

India Women vs England Women, 2nd T20I: शेफाली वर्मा ने आज मैच में 38 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से आठ चौके और एक छक्‍का निकला.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 11, 2021 8:12 PM IST

India Women vs England Women, 2nd T20I: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक ही ओवर में एक के बाद एक पांच चौके जड़े दिए. उन्‍होंने कैथरीन ब्रंट के ओवर में 21 रन बटोरे. मैच के चौथे ओवर में शेफाली वर्मा की ये आतिशी बल्‍लेबाजी देखने को मिली.

ओवर की पहली गेंद पर स्‍मृति मंधाना ने सिंगल लेकर स्‍ट्राइक शैफाली वर्मा को दे दी. इसके बाद शेफाली (Shafali Verma) ने ओवर की अगली सभी पांच गेंदों पर चौके जड़ दिए. पहला चौका उन्‍होंने शॉट बॉल पर मिडविकेट की दिशा में मारा. अगली गेंद पर उन्‍होंने गेंदबाज के उपर से सामने चौका लगाया.

शेफाली यहीं नहीं रुकी. अगली गेंद पर उन्‍होंने प्‍वाइंट की दिशा में चौका जड़ा. फिर उन्‍होंने मिडविकेट के उपर से हवाई शॉट लगाया. लांग ऑन के फील्‍डर ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनसे दूर थी. आखिरी गेंद पर उन्‍होंने मिड-ऑन पर रूम ढूंढते हुए सामने चौका लगाया.

TRENDING NOW

खासबात ये है कि कैथरीन ब्रंट ने पिछले मैच में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को शून्‍य पर आउट कर दिया था. इस मैच में आते ही वर्मा ने आतिशी बल्‍लेबाजी करते हुए पिछले मैच का बदला लिया. इंग्‍लैंड की टीम टी20 सीरीज में पहले ही 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं. इससे पहले इंग्‍लैंड ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.