Advertisement
स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर ने ठोका शतक, विंडीज को दिया 318 रन का विशाल लक्ष्य
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने मैच में 184 रनों की विशाल साझेदारी बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला. महिला विश्व कप 2022 में यह भारत का तीसरा मुकाबला है.
महिला विश्व कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) के मुकाबले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शतकों की मदद से भारत की टीम ने (Indian Women Team) निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन ठोक दिए. स्मृति ने 119 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले. वहीं, हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उन्होंने 107 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.
यास्तिका भाटिया की आतिशी पारी
भारत को मैच में सधी हुई शुरुआत मिली. यास्तिका भाटिया ने छह चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 31 रन की तेज पारी खेली. भारत का स्कोर जब 49 रन था तब यास्तिका बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कॉट एंड बोल्ड हो गई. इसके बाद जल्दी-जल्दी में भारतीय महिला टीम ने दो और विकेट गंवा दिए. कप्तान मिताली राज पांच रन बनाकर आउट हुई. दीप्ति शर्मा भी 15 रन ही बना पाई.
स्मृति-हरमनप्रीत के बीच 184 रन की साझेदारी
नंबर-5 पर हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आई. उस वक्त भारत का स्कोर 78/3 था. यहां से उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई. जल्दी विकेट गिरने का दबाव शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों पर देखने को मिला. बेहद धीमी गति से रन बनाने के बाद स्मृति ने रनों की रफ्तार बढ़ाई. टीम का स्कोर 150 के पार जाने के बाद दोनों ने बड़े शॉट लगाना शुरू किया. पहली स्मृति ने अपना शतक पूरा किया. उनके आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने शतक जड़ा.
COMMENTS