×

IPL 2021 Ticket Booking: आज से शुरू हो गई आईपीएल टिकट की बिक्री, इस तरह ऑनलाइन करें आवेदन

IPL 2021 Ticket Booking: 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच मैच के साथ यूएई में आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 16, 2021 12:51 PM IST

IPL 2021 Ticket Booking:  आईपीएल 2021 को शुरू होने में अब केवल तीन दिन का वक्‍त ही बचा है. यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए फैन्‍स को स्‍टेडियम में आकर मैच का लुत्‍फ उठाने की इजाजत पहले ही दे दी गई है. इस कड़ी में आज नया कदम उठाते हुए फैन्‍स के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया को भी चालू कर दिया गया है. आज दोपहर साढ़े 12 बजे से फैन्‍स के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iplt20.com/ पर जाकर टिकेट के लिए बुकिंग की जा सकती है. मैचों का आयोजन बीते साल के आईपीएल की तर्ज पर ही यूएई के तीन शहर-दुबई, शारजाह और अबु धाबी में कराया जाएगा.

IPL 2021 Ticket Booking: सख्‍त कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मैच आयोजित होंगे. फैन्‍स को भी सीमित संख्‍या में ही स्‍टेडियम में आने की इजाजत दी गई है. भारत में केवल 29 मैचों का ही आयोजन हो पाया था. ये सभी मैच कोरोना की दूसरी लहर के बीच दर्शकों की मौजूदगी के बिना ही आयोजित हुए थे.

TRENDING NOW

19 सितंबर के जब यूएई में फिर से आईपील 2021 की शुरुआत होगी तो पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के सामने तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स होगी.