×

IPL 2022: ऑक्‍शन से साफ हो गया RCB इस अनुभवी बल्‍लेबाज को ही बनाएगी नया कप्‍तान, सबा करीम ने सुझाया नाम

आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन (IPL 2022 Auction) की प्रक्रिया अब खत्‍म हो गई है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नेतृत्‍व विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद कौन करने वाला है अभी तक यह स्पष्‍ट नहीं हुआ है. कुछ फैन्‍स का मानना है कि ग्‍लेन मैक्‍सेवल (Glenn Maxwell) को रिटेन करके आरसीबी ने...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 15, 2022 12:27 PM IST

आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन (IPL 2022 Auction) की प्रक्रिया अब खत्‍म हो गई है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नेतृत्‍व विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद कौन करने वाला है अभी तक यह स्पष्‍ट नहीं हुआ है. कुछ फैन्‍स का मानना है कि ग्‍लेन मैक्‍सेवल (Glenn Maxwell) को रिटेन करके आरसीबी ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वही टीम के नए कप्‍तान होंगे. भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज सबा करीम (Saba Karim) की मानें तो बैंगलोर फ्रेंचाइजी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को ही अपना नया कप्‍तान नियुक्‍त करने जा रही है.

खेलनीति पॉडकास्‍ट से बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा, “इसमें ज्‍यादा दिमाग लगाने वाला कुछ भी नहीं है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाफ डु प्‍लेसिस (Faf du Plessis) को ही कप्‍तान के रूप में चुनेगा. यही वजह है कि वो उनपर इतनी ज्‍यादा बोलियां लगा रहा था. वो टीम को लीड करने के लिए दौड़ में सबसे आगे हैं.”

बीते सीजन तक डु प्‍लेसिस (Faf du Plessis) चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए सलामी बल्‍लेबाजी करते थे. वो धोनी की टीम का मुख्‍य हिस्‍सा माने जाते थे. आईपीएल 2022 ऑक्‍शन के दौरान दिल्‍ली कैपिटल्‍स से तगड़ी जंग के बाद बैंगलोर ने उन्‍हें सात करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया.

TRENDING NOW

सबा करीम ने कहा, “आरसीबी कुछ अन्‍य युवाओं को भी खरीद सकता था. सुयश प्रभुदेसाई के रूप में उन्‍होंने एएक बेहद शानदार युवा को टीम के साथ जोड़ा है. बहुत सारी टीम के टेलेंट हंट स्‍काउट्स की नजर उनपर पड़ी होगी लेकिन फ्रेंचाइजियों ने उनपर ज्‍यादा बोली नहीं लगाई क्‍योंकि उनके पास इतना रुपया नहीं बचा था. मुझे पता है कि अगर सुयश को मौका मिला तो वो जरूर योगदान देगा.”