
आईपीएल ऑक्शन 2022 में कोई खरीदार नहीं मिलने से अब यह लगभग साफ हो गया है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) का करियर समाप्त हो गया है. रैना को उम्मीद थी कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) उनपर दांव लगाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका है लेकिन फ्रेंचाइजी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि रैना अब उनके लिए उपयोगी नहीं रह गए हैं. सीएसके (CSK) ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से सुरेश रैना के लिए एक विदाई वाला वीडियो शेयर किया.
सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स में शामिल हैं. उन्होंने चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए कुल 200 मैच खेले. इस दौरान 195 पारियों में उनके बल्ले से 5,529 रन आए.
आईपीएल 2020 के दौरान वो यूएई पहुंचने के बावजूद बिना टूर्नामेंट खेले ही वापस लौट गए थे. धोनी और फ्रेंचाइजी ने उन्हें मनाने का प्रयास जरूर किया लेकिन वो नही मानें. आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें बीच में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का निर्णय लिया.
सीएसके ने बताया रैना को नहीं लेने का कारण ?
सीएसके के कोच काशी विश्वनाथ ने हाल के दिनों में सुरेश रैना को लेकर सफाई दी थी. उन्होंने कहा, “रैना को नहीं खरीदना सच में हमारे लिए काफी कठिन फैसला था. वो बीते 12 सालों से हमारे साथ जुड़ा रहा है. हमें दूसरी ओर ये भी समझना होगा कि किसी खिलाड़ी का चयन उसके प्रदर्शन, स्क्वाड की संरचना पर निर्भर करता है. वो मौजूदा टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं.”