×

जमकर पिटे Lockie Ferguson, आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

IPL 2022, GT vs CSK: गुजरात टाइटंस के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जमकर पिटे. उन्होंने चार ओवरों में 46 रन लुटा दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 17, 2022 10:11 PM IST

Indian Premier League 2022, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में 169 रन बनाए. एक तरफ टीम को यहां तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बड़ा योगदान रहा, तो वहीं दूसरी तरफ लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने ना चाहते हुए भी चेन्नई की बड़ी मदद कर दी.

आईपीएल में दूसरी हार हुआ ऐसा

लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवरों में बगैर कोई विकेट हासिल किए. 46 रन लुटा दिए, जो आईपीएल करियर में उनका तीसरा सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा. लॉकी फर्ग्यूसन इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ साल इसी सीजन बगैर कोई विकेट झटके 46 रन लुटा चुके हैं.

लॉकी फर्ग्यूसन ने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 56 रन लुटाए थे, जो लीग में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. इसी टीम के खिलाफ साल 2020 में उन्होंने 54 रन पिटवा दिए थे.

आईपीएल में लॉकी फर्ग्यूसन का शर्मनाक प्रदर्शन

0/56 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई 2021

0/54 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई 2020

0/46 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई 2022

0/46 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई 2022

रुतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी, चेन्नई ने बनाए 169 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम को 32 के स्कोर तक रॉबिन उथप्पा (3) और मोईन अली (1) के रूप में दो झटके लग चुके थे, लेकिन यहां से रुतुराज गायकवाड़ ने अंबाती रायडू के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया.

TRENDING NOW

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले में चेन्नई की वापसी करवा दी. रायडू 31 बॉल में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली. इनके अलावा कप्तान रविंद्र जडेजा ने नाबाद 22 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 2, जबकि मोहम्मद शमी और यश दयाल ने 1-1 विकेट झटका.