×

IPL 2022: एक मैच से बाहर क्या हुए हार्दिक पांड्या, शोएब अख्तर बोले- पंछियों की तरह दुबले हैं उनके मसल

हार्दिक पांड्या बीते 2 सालों से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बार उन्होंने आईपीएल में दमदार वापसी की लेकिन 5 मैच खेलने के बाद उन्हें फिर फिटनेस समस्या हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2022 11:41 AM IST

आईपीएल में इस सीजन अपनी दमदार वापसी के भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सभी को प्रभावित किया था. लेकिन 5 मैच खेलने के बाद पांड्या को अपनी टीम के छठे मैच से एक बार फिर फिटनेस के चलते बाहर बैठना पड़ा. उनकी चोट के बार-बार उभरन से भारतीय फैन्स नाराज हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि हार्दिक के मसल्स में इतनी जान नहीं है कि वह लगातार तेज बॉलिंग कर पाएं इसलिए वह बार-बार चोटिल हो रहे हैं. अख्तर ने कहा कि मैंने उन्हें समय रहते चेतावनी भी दी थी.

आईपीएल में रविवार शाम को गुजरात टाइटन्स (GT) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से थे. जब इस मैच में टॉस का समय आया तो यहां कप्तान पांड्या मौजूद नहीं थे और उनकी जगह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) टॉस करने पहुंचे और उन्होंने यहां बताया कि पांड्या को कुछ फिटनेस समस्या है, जिस पर टीम मैनेजमेंट रिस्क नहीं लेना चाहती और इसलिए वह आज आराम पर हैं.

अभी तक हार्दिक ने खेल के तीनों ही विभागों (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) में शानदार खेल दिखाया है. वह 228 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे पायदान पर हैं, जबकि इस सीजन भले उन्हें विकेट्स 4 ही मिले हों लेकिन उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवरों में बॉलिंग कर सभी को प्रभावित किया है.

शोएब अख्तर इन दिनों खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा पर आईपीएल मैचों की समीक्षा करते दिखते हैं. रविवार को जब हार्दिक गुजरात की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे तो उन्होंने कहा, ‘मैंने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या दोनों को ही बताया था. वे पंछियों की तरह पतले हैं. उनकी कमर की मांसपेशियां दमदार नहीं हैं. मेरी कमर की मांसपेशियां कंधों के पीछे आज भी मजबूत हैं.’

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने बताया, ‘जब मैं हार्दिक से दुबई में मिला था, तो मैंने उसकी कमर को छुआ, वहां मांसपेशियां तो थीं लेकिन बहुत दुबली थीं. तो मैंने उसे चेतावनी दी थी कि वह चोटिल हो सकता है. लेकिन उसने कहा कि वह काफी क्रिकेट खेल रहे हैं और वह उसी मैच में चोटिल हो गए.’

TRENDING NOW

हालांकि 46 वर्षीय शोएब ने कहा कि हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड में से एक हैं. अगर वह अपनी फिटनेस को दुरुस्त कर लेते हैं तो मुझे भरोसा है कि यह ऑलराउंडर भविष्य में टी20 फॉर्मेट में भारत का कप्तान बन सकता है. उन्होंने आईपीएल में अपनी नेतृत्वक्षमता का जोरदार उदाहरण पेश किया है.