×

IPL 2022- MI vs LSG, शतक ठोककर भी केएल राहुल अपने कान बंद कर रहे थे, यह मेरी समझ से परे: सुनील गावस्कर

आप शतक बनाकर तब अपने कान बंद कर लोगों का शोर तब अनसुना कर रहे हैं, जब लोग आपकी तारीफ कर रहे हैं. इसे सुनिए और इसे एन्जॉय कीजिए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2022 7:23 PM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार को मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ बेहतरीन शतक ठोक दिया. राहुल ने मुंबई के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए 60 बॉल पर नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे. लेकिन इस शतक के बाद जो उन्होंने जश्न मनाया वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को नागवार गुजरा. गावस्कर ने कहा कि राहुल शतक जमाने के बाद अपने कान बंद कर रहे हैं, जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं है.

सुनील गावस्कर आईपीएल के ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स के साथ कॉमेंट्री पैनल में हैं. लखनऊ की पारी पूरी होने के बाद गावस्कर खेल के पहले हाफ की समीक्षा के कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सवाल उठाए.

72 वर्षीय गावस्कर ने कहा, ‘वह अपने कान बंद कर शोर को दबा रहे थे. वह भी तब, जब उन्होंने शतक बना दिया और जब हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है. यह सब उन्हें तब करना चाहिए, जब वह 4, 5, 6 रन पर आउट हों लेकिन जब आप शतक बना रहे हो, तब इसे स्वीकार करें हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया, तारीफ को आने दो, इसे बंद मत करो, आपको इसे बंद करना चाहिए, जब आप 0, 1, 2, 3, 4 और ऐसे ही किसी कम स्कोर पर आउट हो जाओ. तब आपको अपनी उंगली कान में डालकर लोगों के शोर को नजरअंदाज करना चाहिए.

TRENDING NOW

लखनऊ के इस मैच की अगर बात करें तो उसने यहां मुंबई को 200 रनों का टारगेट दिया था. मुंबई की टीम यहां लगातार छठी हार की ओर अग्रसर दिख रही है.