×

IPL 2022 RR vs GT Live Streaming: कब होगा राजस्थान-गुजरात के बीच मुकाबला, जानें मैच टाइमिंग

राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. आज वह गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर यहां अपनी पकड़ और मजबूत बनाना चाहेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 13, 2022 2:39 PM IST

IPL 2022 RR vs GT Live Streaming: राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें गुरुवार को लीग के 24वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी. अभी तक टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की किस्मत एक समान सी दिखाई दे रही है. दोनों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3-3 में उन्हें जीत, जबकि एक-एक में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि रन रेट के लिहाज से राजस्थान 6 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि गुजरात की टीम इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. दोनों टीमें यहां अपनी-अपनी जीत का जोर लगाकर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेंगी.

गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. दूसरी ओर रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इनफॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ अपने बल्ले का कमाल दिखाना चाहेंगे, ताकि वह टीम को जीत की राह पर ले जा सकें.

पिछले 14 सीजन के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स अब तक सिर्फ एक ही खिताब अपने नाम कर पाई है. उसने साल 2008 में इस लीग का पहला ही खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद से वह लगातार दूसरे खिताब के लिए संघर्ष कर रही है, जबकि गुजरात टाइटन्स पहली बार इस लीग में शामिल हुई है. ऐसे में देखें कब-कहां देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच कब खेला जाएगा? (RR vs GT Match Date)

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच बुधवार 14 अप्रैल को खेला जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा ? (RR vs GT Match Venue)

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा ? (RR vs GT Match Timing)

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच बुधवार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच टीवी पर किस चैनल पर देखा जा सकता है ? (RR vs GT TV Channel)

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच टीवी पर स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में देखा जा सकता है.

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के माध्‍यम से कैसे देखा जा सकता है ? (RR vs GT Live Streaming)

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच मोबाइल पर डिजनी हॉटस्‍टार ऐप के माध्‍यम से देखा जा सकता है.