×

धोनी की कप्‍तान के रूप में वापसी, IPL में पस्‍त CSK की हालत पर स्मिथ बोले- बदलेगी किस्‍मत !

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आठ मैचों में केवल दो ही जीत दर्ज की हैं। इस फ्रेंचाइजी का यहां से प्‍लेऑफ में जगह बनाना नामुमकिन जैसा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 1, 2022 9:12 PM IST

अपने रिटायरमेंट की ओर आगे बढ़ रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कमान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कंधों पर सौंप दी. माना जा रहा था कि आने वाले कुछ सालों में जड्डू की सीएसके का प्रतिनिधित्‍व करते नजर आएंगे. सीजन के शुरुआती आठ मैचों में मिली केवल दो जीत और निजी प्रदर्शन में गिरावट को देखते हुए अनुवभी ऑलराउंडर ने कप्‍तानी दोबारा धोनी के कंधों पर डाल दी है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का मानना है कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में एमएस धोनी की वापसी प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. कप्तान धोनी अपने साथियों से टूर्नामेंट में टीम की किस्मत बदलने के लिए कदम उठाने की उम्मीद कर रहे होंगे.

रविवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले जडेजा ने धोनी को सीएसके कप्तान के रूप में पदभार संभालने के लिए कहा और अपनी जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला किया.

स्मिथ ने क्रिकेट लाइव शो स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “एमएस धोनी के पास अनुभव है. उन्होंने शुरूआत में कप्तानी छोड़ दी थी और अब उन्हें टीम को फिर से संगठित करना होगा. लेकिन समस्या यह है कि उन्हें अपने चेन्नई सुपर किंग्स के साथियों के भी कदम बढ़ाने की जरूरत है. इस पूरे सीजन में उनके लिए यही चुनौती रही है.”

TRENDING NOW

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर और चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने दावा किया कि सीएसके आईपीएल में अभी भी वापसी कर सकती है और अगर वे जीत के रास्ते पर लौटते हैं तो खुद को प्लेऑफ के लिए दावेदार घोषित कर सकते हैं.