×

'विराट मुझे स्‍लेजिंग कर रहा था, मेरी दिल की धड़कने तेज हो गई और फिर...' सूर्यकुमार ने बताया 2020 का वाक्‍या

सूर्यकुमार यादव ने शो ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियन के दौरान विराट कोहली के साथ पूरे प्रकरण के बारे में बताया. सूर्यकुमार का कहना है कि उग्र विराट का सामना करना काफी मुश्किल काम है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 21, 2022 6:46 PM IST

मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा उन्‍हें की गई स्‍लेजिंग से जुड़े एक प्रकरण को याद किया. सूर्यकुमार ने बताया कि आईपीएल (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई के बीच मैच के दौरान विराट ने किस तरह उन्‍हें स्‍लेजिंग करने की सारी हदें पार कर दी थी. बता दें कि विराट को भारत के लिए कप्‍तानी करते वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया-इंग्‍लैंड की टीमों के खिलाफ उग्र व्‍यवहार करते हुए देखा गया है.

यू-ट्यूब चैनल ब्रेकफार्स्‍ट विद चैंपियन के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे साल 2020 के आईपीएल के दौरान विराट ने उन्‍हें तंग किया था. “यह उसका स्‍टाइल है. मैदान पर उनकी ऊर्जा अलग ही स्‍तर की होती है. वो मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना काफी जरूरी था. ऐसे में विराट कोहली की स्‍लेजिंग का स्‍तर भी काफी अधिक था. मैं केवल अपने गेम पर फोकस कर रहा था और खुद को समझा रहा था कि बॉस ध्‍यान भंग नहीं होने देना है. हमें हर हाल में मैच जीतना ही होगा. इस दौरान गेंद विराट के पास गई और एक्‍शन से ही उनकी तीव्रता का पता चल रहा था.”

TRENDING NOW

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “मुझे याद है कि मैं चिंगम खा रहा था. मेरे दिल की धड़कने काफी तेज थी क्‍योंकि विराट मेरे पास से गुजर रहा था. उनने कुछ भी नहीं कहा. मैं भी उन्‍हें देख रहा था. मैंने भी उन्‍हें कुछ नहीं कहा. मैं बस खुद से कहा रहा था चाहे जो भी हो जाए तुम्‍हें कुछ नहीं कहना है. यह केवल 10 सेकंड की बात है. इसके बाद मैंने उन्‍हें मैच के बाद देखा.”