×

IPL 2022 । आउट होने के बाद दिखी ईशान किशन की हताश, बाउंड्री लाइन पर किया बल्‍ले से प्रहार

ईशान किशन से टीम को इस हाई वोल्‍टेज मैच में बड़े स्‍कोर की दरकार थी लेकिन वो महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई को 18 रन से मैच में शिकस्‍त मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2022 9:01 PM IST

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल इतिहास में शायद इससे बुरा साल कभी नहीं रहा होगा. आज लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई को 18 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. सलामी बल्‍लेबाज ईशान किशन मैच में केवल 13 रन का योगदान ही दे पाए. वो मार्कस स्‍टोइनिस की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. टीम को मझधार में छोड़कर गए ईशान किशन का गुस्‍सा वापस लौटने के बाद देखने को मिला. वो अपने बल्‍ले से बाउंड्री लाइन पर प्रहार करते हुए नजर आए. इस घटना का एक पिक्‍चर इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुंबई इंडियंस को आज इस सीजन में लगातार छठी शिकस्‍त मिली. आईपीएल इतिहास में आज ऐसा तीसरी बार हुआ है जब किसी फ्रेंचाइजी को लगातार छह मैचों में हार झेलनी पड़ी हो. इससे पहले केवल दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ही ऐसा हो चुका है. शायद यही वजह है कि आउट होने के बाद ईशान किशन की हताश इस तरह देखने को मिली.

TRENDING NOW

ईशान किशन इस सीजन अबतक खेले छह मैचों में 33 की औसत से 191 रन बना चुके हैं. शुरुआती मैचों के दौरान किशन ने अच्‍छा खेल दिखाया, लेकिन बीते कुछ मैचों से वो लगातार विफल हो रहे हैं. कप्‍तान रोहित शर्मा भी इस सीजन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम के पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो जसप्रीत बुमराह का अच्‍छे से साथ निभा सके.