×

Live Score and Updates SL vs WI 1st Test Day-1: यहां जानें श्रीलंका-वेस्‍टइंडीज के मैच का लाइव स्‍कोर

Live Score and Updates SL vs WI 1st Test: वेस्‍टइंडीज की टीम इस वक्‍त श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 21, 2021 11:44 AM IST

SL vs WI 1st Test Live Score and Updates: श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज इस वक्‍त दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के बाद वेस्‍टइंडीज की टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहां वे आज से गॉल क्रिकेट स्‍टेडियम में टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. श्रीलंका की टीम की कमान अनुभवी दिमुथ कुरुणारत्‍ने के कंधों पर है. वहीं, क्रेग ब्रेथवेट वेस्‍टइंडीज की टीम का नेतृत्‍व कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान दोनों ही टीमों का प्रदर्शन खास अच्‍छा नहीं रहा है. क्‍वालीफायर राउंड खेलने के बाद सुपर-12 में प्रवेश करने वाली श्रीलंका की टीम को अपने पांच में से दो ही मुकाबलों में जीत मिली थी. उन्‍हें साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्‍त झेलनी पड़ी. श्रीलंका केवल वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश को ही हरा पाया था. वहीं, वेस्‍टइंडीज की बात की जाए तो उन्‍होंने पांच में से केवल एक मैच जीता. विंडीज ने केवल बांग्‍लादेश को मात दी थी. इस टेस्‍ट सीरीज के माध्‍यम से दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेंगी.

श्रीलंका का प्‍लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, ओशादा फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयविक्रमा

वेस्‍टइंडीज का प्‍लेइंग इलेवन

TRENDING NOW

क्रेग ब्रैथवेट (c), जर्मेन ब्लैकवुड, जेरेमी सोलोज़ानो, नक्रमाह बोनर, रोस्टन चेज़, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (wk), रहकीम कॉर्नवाल, जोमेल वार्रिकन, शैनन गेब्रियल