×

Live Cricket Score, IND vs SA, 1st Test, Day-4: रोमांचक होता जा रहा है सेंचुरियन टेस्‍ट, बारिश ना बन जाए रोड़ा

तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत के पास (IND vs SA, 1st Test) मैच में 146 रन की बढ़त है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 29, 2021 12:29 PM IST

Live Cricket Score, IND vs SA, 1st Test, Day-4: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्‍ट मैच आज खेला जा रहा है. मंगलवार को कुल 18 विकेट गिरे, जिसमें भारत के आठ और साउथ अफ्रीका के 10 विकेट शामिल हैं. ऐसे मे चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक हो गया है. भारत के पास 146 रनों की बढ़त है लेकिन उसे कम से कम 150 रन और बनाने होंगे. मैच में अभी भी छह सेशन का खेल गया है. विराट कोहली एंड कंपनी की कोशिश होगी कि वो हर हाल में 300 रन का लक्ष्‍य मेजबानों को जीत के लिए दें.

बारिश बन सकती है विलेन

TRENDING NOW

सेंचुरियन टेस्‍ट में भारत की जीत के बीच बारिश विलेन की भूमिका निभा सकती है. दरअसल, दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश के चलते धुल गया था. मौसम विभाग की माने तो आज चौथे दिन के खेल के दौरान भी बारिश आ सकती है. एक्‍वावेदर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंचुरियन में 55 प्रतिशत संभावना बारिश की है. हालांकि ये भी साफ कर दिया गया है कि दिन के वक्‍त धूप खिल सकती है. ऐसे में अगर मैच प्रभावित होता है तो भारत को जीत से वंचित भी रहना पड़ सकता है.